शो 'भाबी जी घर पर हैं' के एक्टर 'मलखान' की मौत का हुआ खुलासा, अंगूरी भाबी ने बताई मौत की वजह

दीपेश भान की मौत का कारण हर कोई जानने के लिए परेशान है. इसी बीच 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Hhar Par Hain) शो में 'अंगूरी भाबी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने ब्रेन हैमरेज को उनकी मौत का कारण बताया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Deepesh Bhan

Deepesh Bhan( Photo Credit : Social Media)

टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Hhar Par Hain) छोटे पर्दे का सबसे पसंदीदा शो में से एक है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है.  शो के हर किरदार को खूब प्रशंसा मिली है. चाहे कोई भी किरदार हो. पसंदीदा किरदारों में से एक में 'मलखान' (Malkhan) का रोल भी है, जिसे लोग खूब पंसद करते हैं. लेकिन मलखान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. शो के मशहूर एक्टर का निधन हो गया है. हर किसी को इस खबर के आने के बाद काफी ज्यादा धक्का लगा है.  मलखान का असली नाम  दीपेश भान (Deepesh Bhan) है. उनका आज यानी शनिवार की सुबह निधन हो गया था. उनकी आकस्मिक मौत से हर कोई दुखी है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  एक विलेन रिटर्न्स के सस्पेंस और हॉट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैची, फिल्म को लग सकता है चूना

आपको बता दें, दीपेश भान की मौत का कारण हर कोई जानने के लिए परेशान है. इसी बीच 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Hhar Par Hain) शो में 'अंगूरी भाबी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक जानी मानी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू के जरिए दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत का कारण बताते हुए कहा कि उनकी मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है. एक्ट्रेस ने कहा- 'दीपेश सुबह बिल्कुल ठीक थे. मैं दीपेश की बिल्डिंग में ही रहती हूं. वो सुबह अच्छे भले अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. अचानक वो जमीन पर गिर गए. वहा मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाने की कोशिश की. 

मगर उन्होंने रिएक्ट नहीं किया. इसके बाद उन्हें जल्दी हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में दीपेश को मृत घोषित कर दिया गया. हमें पहले बताया गया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. लेकिन अब पता चला है कि दीपेश (Deepesh Bhan) की मौत ब्रैन हेमरेज की वजह से हुई है.' उनका यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. 

bhabhi ji ghar par hain Deepesh bhan Bollywood News in Hindi entertainment bollywood gossip deepesh bhan death reason latest entertainment Deepesh bhan Death Deepesh Bhan family bollywood today news Bollywood News Malkhan Bollywood viral news
      
Advertisment