बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को क्या हो गया है?
ऐसा लगता है श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे फोटो और वीडियो डिलीट कर दिये है। यहां तक कि उनका डिसप्ले पिक्चर भी नहीं दिख रहा है।
इसका सही कारण तो नहीं मालूम लेकिन हाल ही में किये गए तीन पोस्ट को देख कर लगता है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'स्त्री' के प्रमोशन के लिए ऐसा किया है।
रविवार को उन्होंने एक सीरीज में तीन फोटो पोस्ट किये जिसमें उनकी आने वाली कॉमेडी हॉरर फिल्म की पंचलाइन 'मर्द को दर्द होगा' लिखा नजर आ रहा है। विश्वास ना हो तो खुद देख लें।
सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी डिस्प्ले पिक्चर को हटा दिया है।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' 31 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का टीजर आउट हो चुका है। 6 जून को राजकुमार और श्रद्धा ने ट्विटर पर 59 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया था।
वीडियो में एक रेगिस्तानी कस्बा है जिसमें कोई नहीं दिख रहा है लेकिन गलियों में कई दीवारो पर एक संदेश लिखा है, 'ओ स्त्री, कल आना।'
वीडियो के एक संदेश लिखा हुआ आता है, 'यह फिल्म एक बेतुकी सच्ची घटना पर आधारित है।'
'मडोक फिल्म्स' के बैनर तले बनी 'स्त्री' का निर्माण संयुक्त रूप से दिनेश विजान और राज और डीके ने किया है।
यह फिल्म भोपाल में चंदेरी नामक गांव की एक किवदंती पर आधारित है। फिल्म में सचिन-जिगर की जोड़ी ने संगीत दिया है।
इसे भी पढ़ें: पापा ऋषि को है दादा बनने की जल्दी, दिया रणबीर को शादी करने का फरमान!
Source : News Nation Bureau