The Archies Premiere में फैमिली संग पहुंचे शाहरुख खान, सुहाना के रेड हॉट लुक पर टिकीं सबकी नजरें

Suhana Khan Look At The Archies Premiere: द आर्चीज के प्रीमियर पर सुहाना खान ने रेड शिमर गाउन पहना है जिसमें एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही हैं.

Suhana Khan Look At The Archies Premiere: द आर्चीज के प्रीमियर पर सुहाना खान ने रेड शिमर गाउन पहना है जिसमें एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
The Archies Premiere  2

The Archies Premiere ( Photo Credit : social media)

Shah Rukh Khan At The Archies Premiere: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए 7 दिसंबर बड़ा दिन होने वाला है. 7 दिसंबर को किंग खान की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. सुहाना खान जोया अख्तर की 'द आर्चीज'में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में द आर्चीज का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था जिसमें शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. गौरी खान, आर्यन खान, अबराम खान से लेकर सभी लोग प्रीमियर का हिस्सा बने हैं. प्रीमियर पर फिल्म की स्टार कास्ट तो काफी ग्लैमरस लुक में नजर आई. सबसे ज्यादा सुहाना खान का हॉट रेड लुक चर्चा में हैं. डीपनेक बैकलेस रेड गाउन में सुहाना खान ने सारी लाइमलाइट बंटोर ली हैं. वहीं इवेंट में शाहरुख खान भी अपनी लाडली को सपोर्ट करने डैशिंग ब्लैक लुक में पहुंचे थे. 

Advertisment

'द आर्चीज' के प्रीमियर पर सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा समेत सभी कलाकार स्टाइलिश लुक्स में पहुंचे थे. सुहाना को सपोर्ट करने उनका पूरा परिवार प्रीमियर पर आया था. इनमें शाहरुख खान, मॉम गौरी खान, बड़ा भाई आर्यन और छोटा भाई अबराम भी मौजूद था. किंग खान ने अपनी ग्रैंड एंट्री से सबका दिल जीत लिया। खासतौर पर शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना का हाथ थामकर इवेंट में एंट्री ली. किंग खान की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए. 

View this post on Instagram

A post shared by SRK VIBE (@_srkvibe2.0)

सुहाना को सपोर्ट करने उनकी नानी भी स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बनी थीं. किंग खान की पूरी फैमिली पैपराजी को एक साथ पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें छा गई हैं. 

खासतौर पर द आर्चीज की स्क्रीनिंग में सुहाना खान के लुक की काफी चर्चा हो रही है. शिमरी रेड हॉट गाउन में सुहाना ने अपने हुस्न से कहर ढा दिया. डीपनेक-बैकलेस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही थीं. सुहाना की खूबसूरती और बोल्डनेस देख सब दगं रह गए. फैैंस उन्हें अपकमिंग दीवा और टॉप एक्ट्रेस तक बता रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Suhana Khan The Archies The Archies premiere
Advertisment