कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को सही ठहराने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस, ट्वीट कर दिया करारा जवाब

कंगना रनौत के साथ हुई थप्पड़ की घटना के बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने एक्ट्रेस का समर्थन किया, वहीं कई लोग हमलावर सीआईएफएस जवान को गलत कहने की बजाय सही बता रहे हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
kangana ranaut new tweet  1

kangana ranaut new tweet( Photo Credit : file photo)

कंगना रनौत के साथ हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद से इंडस्ट्री के बहुत से लोगों ने एक्ट्रेस का सर्पोट करते हुए CIFS जवान को गलत करार दिया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से नाराजगी जाहिर करते हुए उनपर हमला कराने वालों और इस घटना को सपोर्ट करने वालों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा है- कि  प्रत्येक बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए सदैव कोई मजबूत भावनात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या वित्तीय कारण होता है, कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है.

Advertisment

publive-image

मंडी से सांसद बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आगे लिखा, अगर आप अपराधियों के साथ हैं तो देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपराध करने के लिए मजबूत भावनात्मक आवेग है. याद रखें कि यदि आप किसी के अंतरंग क्षेत्र में घुसने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने से सहमत हैं तो गहरे में आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं क्योंकि यह भी केवल प्रवेश या छुरा घोंपना ही है, क्या बड़ी बात है, आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों में गहराई से देखना चाहिए, मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान करें अन्यथा जीवन एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगा, कृपया इतना द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न रखें, अपने आप को मुक्त करें. 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना के बारे में

मंडी लोकसभा सांसद ने एक वीडियो में दावा किया था कि CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनका इंतजार किया और सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा. कुलविंदर बाद में एयरपोर्ट के बाहर गईं और कैमरों के सामने कहा कि वह किसान विरोध पर कंगना की कमेंट से आहत हैं. उन्होंने कहा, कि कंगना ने एक बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं. क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? मेरी मां वहां बैठी थीं और जब उन्होंने यह बयान दिया तो मैं विरोध कर रही थीं'.

कंगना रनौत के बयान से आहत थी CISF कांस्टेबल

आपको बता दें,  कंगना रनौत ने साल 2021 में किसान विरोध के खिलाफ ये बात की थी और उस समय उनके विचारों के लिए उनकी आलोचना भी हुई थी. मंडी लोकसभा चुनाव में कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को हराया है. अभिनय की बात करें तो वह अगली बार अपनी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी, जिसमें वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं.

Source : News Nation Bureau

kangana ranaut tweet kangana ranaut film Kangana Ranaut slapping incident Kangana Ranaut kangana ranaut new tweet
      
Advertisment