अपने दमदार डायलॉग्स की वजह से भी फेमस हो रहा है The Accidental Prime Minister का ट्रेलर

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है.

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अपने दमदार डायलॉग्स की वजह से भी फेमस हो रहा है The Accidental Prime Minister का ट्रेलर

अनुपम खेर की फिल्म The Accidental Prime minister का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरता जा रहा है. ट्रेलर पर कई नेताओं ने राजनीतिक बहस भी छेड़ रखी है. तो वहीं कुछ ने फिल्म को रिलीज होने पर आपत्ति तक जताई है. कांग्रेस ने भाजपा पर फिल्म को प्रमोट करने का आरोप लगाया है.

Advertisment

बता दें कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है. यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. अर्थशास्त्री मनमोहन वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री थे.

आइए जानते हैं इस फिल्म के कुछ दमदार डायलॉग्स के बारे में जो काफी चर्चा में है...

मुझे तो डॉक्टर साहब भीष्म जैसे लगते हैं, जिनमें कोई बुराई नहीं है. पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए.

महाभारत में दो फैमिलीज थीं. इंडिया में तो एक ही है.

पीएम के लिए काम करता हूं, पार्टी के लिए नहीं.

ये न्यूक्लियर डील की लड़ाई...हमारे लिए तो पानीपत की लड़ाई से भी बड़ी थी.

मुझे कोई क्रेडिट नहीं चाहिए, मुझे अपने काम से मतलब है क्योंकि मेरे लिए देश पहले आता है.

अगर आप पाकिस्तान के साथ शांति का समझौता करेंगे तो नए प्राइम मिनिस्टार क्या करेंगे?

यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. अर्थशास्त्री मनमोहन वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री थे.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Anupam Kher The Accidental Prime Minister dialogues Sanjaya Baru
      
Advertisment