बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की अपकमिंग मूवी 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) इन दिनों चर्चा में है. यह फिल्म इसलिए सुर्खियों में है, क्योंकि इसकी कहानी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर आधारित है. इस बायोपिक में उनका किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं, जिन्होंने न्यूज नेशन (News Nation) से खास बातचीत की. उन्होंने अपनी फिल्म से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए और नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पलटवार भी किया!
जब अनुपम खेर से पूछा गया कि मनमोहन सिंह का किरदार निभाना कितना आसान था? तो उन्होंने कहा, 'हम सभी को अपना काम कठिन बनाना चाहिए, तभी अपनी काबिलियत का अहसास होता है. जो काम करने में आप असफल हो सकते हैं, वह कार्य जरूर करना चाहिए, क्योंकि तभी पता चलेगा कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं! असफलता का रास्ता ही आपको उन्नति की तरफ ले जाता है.'
ये भी पढ़ें: The Accidental Prime Minister के ट्रेलर बैन के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
अनुपम खेर ने आगे कहा, 'मनमोहन सिंह जी काफी शर्मीले स्वभाव के हैं. शारीरिक रूप से और बोलचाल से भी उनका किरदार निभाना काफी मुश्किल था. उनके चेहरे पर हमेशा एक ही भाव रहता है. वह साल 2004 से 2014 तक हमारे प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्हें सब देख चुके हैं. ऐसे में फिल्म में उनकी तरह दिखना काफी मुश्किल रहा.'
63 साल के अनुपम खेर पहले इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने न्यूज नेशन को वजह बताते हुए कहा कि 'मुझे लगता था कि पता नहीं यह कैसी फिल्म बनेगी. दूसरी कारण यह था कि जिस किताब पर इस फिल्म की कहानी आधारित है, वह विवादों में रह चुकी थी. मुझे इस बात का डर था कि फिर विवाद होगा और मुझे जवाब देने पड़ेंगे.. और ऐसा हुआ भी. लेकिन एक दिन मैंने उन्हें टीवी पर देखा और मेरे अंदर के एक्टर ने कहा कि अगर मैं इनका किरदार निभाता तो कैसे चलता! मैंने अपने रूम में उनकी तरह चलकर भी देखा, लेकिन मैं 1 पर्सेंट भी उनके करीब नहीं था. फिर मैंने आधा घंटा प्रैक्टिस की, लेकिन तब भी कामयाब नहीं हो पाया. फिर मुझे लगा कि इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करना चाहिए और फिर मैंने तैयारी शुरू की.'
वहीं, नसीरुद्दीन शाह के बारे में पूछने पर अनुपम ने कहा, 'वो उनका प्वॉइंट ऑफ व्यू है. मैं उनसे घर जाकर पूछूंगा कि उनकी क्या राय है. हालांकि, उन्हें बहुत सारी चीजों से डर नहीं लगता है, जोकि एक उपलब्धि है. इस बात से अगर डर लगता भी है तो कोई परेशानी नहीं है. मोदी जी ने उनके साथ कुछ किया तो नहीं है ना?'
ये भी पढ़ें: यू-ट्यूब से 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर गायब? अनुपम खेर ने उठाये सवाल
यहां देखें अनुपम खेर का पूरा इंटरव्यू:
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर खूब मचा बवाल
बता दें कि दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में देश की मौजूदा हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि जिस तरह से धर्म के नाम पर नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है, वह किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश का संविधान हमें बोलने, सोचने, किसी भी धर्म को मानने की आजादी देता है, लेकिन देश में मजहब के नाम पर दीवार खड़ी की जा रही है. इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को सजा भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: The Accidental Prime Minister पर बोले अनुपम खेर, फिल्म किसी भी कीमत पर होगी रिलीज
इसके पहले उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अब यह डर सताने लगा है कि कल कहीं उनके बच्चों को भी कोई हिंदू और मुस्लिम बताकर मार न डाले. शाह के इस बयान के बाद जमकर बवाल हुआ था.
Source : News Nation Bureau