/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/27/thackray-2-65.jpg)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे की भूमिका निभाई है. 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ठाकरे को रिपब्लिक डे का काफी फायदा मिला और फिल्म ने अपने दूसरे दिन की कमाई में लंबा-चौड़ा इजाफा करते हुए 10 करोड़ रुपए कमाए. तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ठाकरे ने अपने पहले दिन शुक्रवार को 6 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार को 10 करोड़ रुपए कमाए. अब तक फिल्म ने कुल 16 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
बता दें कि नवाज की फिल्म ठाकरे का कंगना की मणिकर्णिका से कड़ी टक्कर हुई है. ठाकरे की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई में हो रही है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म रविवार को अपनी कमाई में ज्यादा कमाई करेगी.
#Thackeray biz jumps on Day 2... Gets the benefit of #RepublicDay holiday... While #Maharashtra continues to lead, the remaining circuits show an upward trend on Day 2... #Marathi version is excellent... Fri 6 cr, Sat 10 cr. Total: ₹ 16 cr. India biz. #Hindi#Marathi
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2019
इस फिल्म को देखने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजीत सरकार ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ करते हुए उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक कहा है. सरकार ने ट्वीट में लिखा- "फिल्म 'ठाकरे' दिखाती है कि कैसे एक कलाकार शक्तिशाली राजनेता बनता है. हमारे बेहतरीन कलाकारों में से एक नावजुद्दीन बाघ की दहाड़ते हैं."
फिल्म 'ठाकरे' अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित है और मराठी और हिंदी, दो भाषाओं में एक साथ बनाई गई है. बाल ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ठाकरे के रूप में, जबकि अमृता राव उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.