/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/26/thackray-22-5-57.jpg)
बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे की भूमिका निभाई है. 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ठाकरे का कंगना की मणिकर्णिका से कड़ी टक्कर हुई है. अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करे तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ की कमाई की है.
वहीं फिल्म ठाकरे की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई में हो रही है. फिल्म के मराठी वर्जन ने शुक्रवार को 6 करोड़ की कमाई कर ली है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर ज्यादा कमाई करेगी.
#Thackeray has scored in #Maharashtra specifically... #Marathi version has collected very well... #RepublicDay holiday [today] should help escalate its biz... Fri ₹ 6 cr. India biz. #Hindi#Marathi
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2019
इस फिल्म को देखने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजीत सरकार ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ करते हुए उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक कहा है. सरकार ने ट्वीट में लिखा- "फिल्म 'ठाकरे' दिखाती है कि कैसे एक कलाकार शक्तिशाली राजनेता बनता है. हमारे बेहतरीन कलाकारों में से एक नावजुद्दीन बाघ की दहाड़ते हैं."
फिल्म 'ठाकरे' अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित है और मराठी और हिंदी, दो भाषाओं में एक साथ बनाई गई है. बाल ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ठाकरे के रूप में, जबकि अमृता राव उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.