/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/26/nawazuddin-18.jpg)
Thackeray फिल्म के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटो: ट्विटर)
किरदार में जान डाल देने के लिए मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग मूवी 'ठाकरे' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म शिवसेना के संस्थापक रहे बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक है. फिल्म में तीखे डायलॉग्स से लेकर नवाजुद्दीन के गेटअप तक, सबकी जमकर तारीफ हो रही है. इस फिल्म को अभिजीत फांस ने डायरेक्ट किया.
ट्रेलर की शुरुआत सांप्रदायिक दंगे के सीन के साथ होती है. आसपास खून से लिपटे कपड़े बिखरे हैं. फिल्म में बाबरी मस्जिद से जुड़े मुद्दे को भी दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के नए पोस्टर में दिखा राजकुमार, सोनम और अनिल का ऐसा LOOK
यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. इसमें अमृता राव ने ठाकरे की पत्नी का किरदार निभाया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है।
Unfolding the real story of Balasaheb Thackeray's courage, wisdom & indomitable truth. The tiger who was known for fearing none! #Thackeray trailer out NOW! @rautsanjay61@AmritaRao@Viacom18Movies#RautersEntertainment@carnivalpicturs@ThackerayFilmhttps://t.co/IvT9ogXlTS
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 26, 2018
इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है. उन्होंने NewsNation को बताया कि बाला साहेब का कदम काफी बड़ा है. वह शेर की तरह थे और शेर की तरह ही पर्दे पर आएंगे.
संजय राउत ने कहा, 'सेंसर बोर्ड को जो काम करना है, वो करे, क्योंकि वो उनका काम है. बाकी आगे देखा जाएगा.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म में तीन कट लगाए हैं, जिसकी वजह से शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज हैं.
Source : News Nation Bureau