साइंस फिक्शन 'टर्मिनेटर 6' जुलाई 2019 में रिलीज होगी

टिम मिलर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1991 की 'टर्मिनेटर 2 : जजमेंट डे' का सीक्वल हो सकती है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
साइंस फिक्शन 'टर्मिनेटर 6' जुलाई 2019 में रिलीज होगी

'टर्मिनेटर 6' जुलाई 2019 में रिलीज होगी

ऑस्ट्रियाई मूल के अमेरिकी अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर अभिनीत साइंस फिक्शन 'टर्मिनेटर' की श्रृंखला की छठी फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। 'एसशोबिज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के साथ ही श्वार्जनेगर और अमेरिकी अभिनेत्री लिंडा हैमिल्टन दोबारा एक साथ नजर आएंगे।

Advertisment

लिंडा को 'टर्मिनेटर' में साराह कोन्नर की भूमिका के लिए जाना जाता है।

टिम मिलर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1991 की 'टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे' का सीक्वल हो सकती है।

फिल्म के निर्माता जेम्स कैमरन ने बताया, 'इसमें टर्मिनेटर 1 और टर्मिनेटर 2 की आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।'

और पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे

Source : IANS

james cameron Tim Miller Terminator
      
Advertisment