VIDEO: 'नच बलिए' के स्टेज पर फटी कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस की पैंट, सोनाक्षी सिन्हा की छूट गई हंसी

इस शो में टेरेंस और सोनाक्षी के अलावा फिल्म निर्देशक मोहित सूरी भी जज हैं।

इस शो में टेरेंस और सोनाक्षी के अलावा फिल्म निर्देशक मोहित सूरी भी जज हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: 'नच बलिए' के स्टेज पर फटी कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस की पैंट, सोनाक्षी सिन्हा की छूट गई हंसी

फाइल फोटो: टेरेंस लुइस (बाएं), सोनाक्षी सिन्हा (बीच में) और मोहित सूरी (दाएं)

आपने मॉडल और एक्ट्रेसेस के वॉर्डरोब मालफंक्शन की खबरें तो कई बार सुनी होगी, लेकिन इस बार एक कोरियोग्राफर को इसका सामना करना पड़ गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Advertisment

दरअसल रिएलिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 8 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बतौर जज दिखाई दे रही हैं। कोरियोग्राफर और शो के जज टेरेंस लुईस कंटेस्टेंट्स की रिक्वेस्ट पर सोनाक्षी के सामने डांस करने लगे।

ये भी पढ़ें: 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को 1 हफ्ते में सर्टिफिकेट देने का निर्देश

इसके बाद स्टेप करने के दौरान वह 180 डिग्री घूम गए। इसी बीच उनकी पैंट फट गई। जैसे ही टेरेंस की पैंट फटी, वैसे ही वहां मौजूद शो के होस्ट और अन्य कंटेस्टेंट ने ढकने के लिए उन्हें एक जैकेट दिया।

इस शो में टेरेंस और सोनाक्षी के अलावा फिल्म निर्देशक मोहित सूरी भी जज हैं।

बता दें कि टेरेंस ने लगान, नाच और झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है। वह रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट के रूप में भाग ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: रजनीकांत ने राजनीति में आने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सही समय पर आने पर सब बताऊंगा

यहां देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के अलावा इन बॉलीवुड हस्तियों की जान ले चुकी है 'अफवाह'

Source : News Nation Bureau

nach baliye 8 Sonakshi Sinha Terence Lewis
Advertisment