/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/25/30-bharat11393909417.jpg)
लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के अभिनेता भाई भरत की शनिवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 'धी' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके भरत (46) एक चरित्र अभिनेता थे।
एक पुलिस सूत्र ने बताया, 'शमशाबाद के पास आउटर रिंग पर बीती रात 11 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई। भरत लाल रंग की स्कोडा पर थे, जो एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।'
Tollywood actor Ravi Teja’s brother B Bharath Raj died after his car hit a parked lorry in outer ring road, Hyderabad last night. pic.twitter.com/kGU5qW1ul6
— ANI (@ANI_news) June 25, 2017
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, क्योंकि वाहन क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे उचित जगह पर खड़ा नहीं किया गया था। पुलिस ने हादसे की वजह शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात से इंकार नहीं किया है।
शव को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: सुषमा ने पुराना वीडियो साझा कर मीरा कुमार पर साधा निशाना
Source : IANS