साउथ के एक्टर बालाकृष्णा ने फिर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

बालाकृष्णा ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 102वीं की शूटिंग के सेट अपने सहायक को थप्पड़ जड़ा। फिल्म की शूटिंग कल से शुरू हुई, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।

बालाकृष्णा ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 102वीं की शूटिंग के सेट अपने सहायक को थप्पड़ जड़ा। फिल्म की शूटिंग कल से शुरू हुई, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
साउथ के एक्टर बालाकृष्णा ने फिर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

बालाकृष्णा (फाईल फोटो)

साउथ के एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा का फिल्म के सेट पर एक सहायक को थप्पड़ मारने और उससे अपने जूतों के फीते बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।बालाकृष्णा ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 102वीं की शूटिंग के सेट अपने सहायक को थप्पड़ जड़ा। फिल्म की शूटिंग कल से शुरू हुई, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।

Advertisment

बता दें सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम से ही ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बालाकृष्णा गुस्से में अपने सहायक को थप्पड़ जड़ते और जूते का फीता बांधने हुए नजर आ रहे हैं।

खबरों की माने तो यह पहली बार नहीं है, जब बालाकृष्णा कि इस तरह की बदसलूकी सामने आई हो। इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया था।

और पढ़ें: मूवी रिव्यू: 'जब हैरी मेट सेजल' में दर्शकों को रास नहीं आई शाहरुख-अनुष्का की जोड़ी

Source : News Nation Bureau

south actor nandamuri balkrishna
      
Advertisment