चालापति राव की महिलाओं पर टिप्पणी अपमानजनक: नागार्जुन

चालापति राव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राव की चौतरफा आलोचना की गई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
चालापति राव की महिलाओं पर टिप्पणी अपमानजनक: नागार्जुन

अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन (फाइल फोटो)

अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के अनुभवी अभिनेता चालापति राव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी को अपमानजनक करार दिया। राव ने कहा था कि 'महिलाएं बिस्तर पर बेहतरीन साथी होने के लिए उपयुक्त हैं।'

Advertisment

नागार्जुन ने ट्विटर पर कहा, 'मैं फिल्मों और व्यक्तिगत रूप से हमेशा महिलाओं का सम्मान करता हूं। मैं निश्चित तौर पर चालापति राव की अपमानजनक टिप्पणी से सहमत नहीं हूं।'

नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की आगामी तेलुगू फिल्म 'रारंडोई वेदुका चुड्डम' के ऑडियो लांच पर चालापति राव से जब लोगों के जीवन में महिलाओं की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'महिलाएं बिस्तर पर अच्छी साथी के रूप में उपयुक्त हैं।'

ये भी पढ़ें: जहीर खान और सागरिका की सगाई... लेकिन सोशल मीडिया पर छा गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Source : IANS

Chalapathi Rao
      
Advertisment