/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/07/article-img-1-22.jpg)
चिरंजीवी ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग (फोटो: ट्विटर)
तेलुगू फिल्म उद्योग की शीर्ष हस्तियों में शुमार सुपरस्टार के चिरंजीवी और अक्किनेनी नागार्जुन ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डाला. टॉलीवुड से जाने-माने निर्देशक राजामौली और अभिनेता वेंकटेश, अल्लू अर्जुन ने यहां जुबली हिल्स के विभिन्न मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
उन्होंने सभी नागरिकों से बाहर निकलकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
अभिनेता एवं राजनेता चिरंजीवी अपनी पत्नी के.सुरेखा के साथ आम लोगों के साथ कतार में खड़े हुए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोप में मीका सिंह गिरफ्तार, पढ़ें सिंगर के टॉप 5 पुराने विवाद | दुबई में हुई गिरफ्तारी
Actor Chiranjeevi stands in a queue to cast his vote at polling booth no. 148 in Jubilee Hills, Hyderabad. #TelanganaElections2018pic.twitter.com/mcjiXL12mr
— ANI (@ANI) December 7, 2018
इसके बाद चिरंजीवी ने मीडिया से कहा कि यह प्रत्येक का कर्तव्य है और सभी को वोट डालना चाहिए.
कांग्रेस के नेतृत्व वाले पीपुल्स फ्रंट की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं यहां एक आम नागरिक के रूप में अपना वोट डालने के लिए आया हूं.'
पिछले चार सालों में फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे चिरंजीवी तेलंगाना में प्रचार से दूर रहे.
लोकप्रिय अभिनेता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा, 'यह आपका दिन है. बाहर आओ और शिकायत करने के बजाय अपना वोट डालें.'
अल्लू अर्जुन ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Telangana: Actor Allu Arjun stands in a queue to cast his vote at booth no. 152 in Jubilee Hills, Hyderabad. #TelanganaElections2018pic.twitter.com/5kuui5v5Wy
— ANI (@ANI) December 7, 2018
Source : हैदराबाद