Tejasswi Prakash- Karan Kundrra को नहीं रही शर्म! सरेआम किया किस

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की बॉन्डिंग से हर कोई वाकिफ है. लेकिन फिलहाल वो अपने हालिया वीडियो में सरेआम एक-दूसरे को किस करते दिखाई दिए हैं. जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
karan kundra tejasswi prakash 72

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने सरेआम किया किस( Photo Credit : Social Media)

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की बॉन्डिंग से हर कोई वाकिफ है. उनकी केमिस्ट्री अक्सर पर्दे पर देखने को मिलती रहती है. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो जाती हैं. इस बीच हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो शर्म-लिहाज की सारी बंदिशें तोड़ते हुए एक-दूसरे को लिप-टू-लिप किस (Karan Kundrra Tejasswi Prakash kiss) करते दिख रहे हैं. उनकी इस वीडियो (Karan Kundrra Tejasswi Prakash video) पर कुछ ही समय में हजारों लाइक्स आ गए हैं. वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

आपको बता दें कि उनकी ये वीडियो पिंकविला ने अपने इंस्टाग्राम पेज (Karan Kundrra Tejasswi Prakash insta video) से शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेजस्वी एस्केलेटर से नीचे आ रहीं हैं. जबकि करण कुंद्रा ऊपर की ओर जा रहे हैं. इस बीच दोनों एक-दूसरे को किस करते हैं. आउटफिट की बात कर ली जाए तो करण इस दौरान जहां टी-शर्ट और पैंट के साथ लेदर जैकेट स्टाइल कर कैजुअल लुक में दिखाई दिए. वहीं, तेजस्वी ने ऑरेंज कलर की खूबसूरत सी ड्रेस स्टाइल कर रखी थी. दोनों का लुक (Karan Kundrra Tejasswi Prakash looks) हमेशा की तरह अमेजिंग लग रहा था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब कपल ने पब्लिक की परवाह किए बिना यूं सरेआम किस किया हो. इससे पहले उनकी एक वीडियो (Karan Kundrra Tejasswi Prakash viral video) इंटरनेट पर वायरल हुई थी. जिसमें दोनों पार्टी में दिखाई दिए थे. पहले तो करण-तेजस्वी को पीछे की तरफ से देखा जा सकता है. फिर जैसे ही कैमरा उनकी तरफ आता है, देखा सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे को किस (Karan Kundra Tejasswi Prakash lip kiss) करते दिख रहे हैं. हालांकि, तभी कपल की नज़र कैमरे की तरफ पड़ती है और वे चौंक पड़ते हैं. जिसके बाद अब इस वीडियो में तो वे खुल्लम-खुल्ला किस करते नज़र आ रहे हैं. 

Karan Kundrra Tejasswi Prakash kiss Tejasswi Prakash Karan Kundrra bigg-boss Karan Kundra Tejasswi Prakash
      
Advertisment