Kangana Ranaut: इस बार PM मोदी नहीं कंगना रनौत करेंगी रावण दहन, रचेंगी इतिहास

लव कुश रामलीला समिति ने सभी क्षेत्रों की महिलाओं को रामलीला के लिए आमंत्रित किया है. ऐसा पहली बार है जब कोई महिला रावण दहन करेगी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kangana Ranaut Ravan Dahan

Kangana Ranaut Ravan Dahan( Photo Credit : Social Media)

Kangana Ranaut Ravan Dahan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस हाल में बुआ भी बनी हैं. साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) को लेकर भी कंगना लाइम-लाइट में हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस एयरफोर्स अफसर की भूमिका निभाएंगी. अब खबर है कि कंगना रनौत एक और इतिहास रचने जा रही हैं. जी हां, इस साल कंगना दिल्ली की रामलीला (Delhi Ramlila) में रावण दहन करेंगे. ऐसा पहली बार है जब कोई महिला रावण दहन (Ravan Dahan) को अंजाम देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत 24 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में दशहरा उत्सव में शामिल होंगी और रावण दहन में भाग लेंगी. दिल्ली की फेमस लव-कुश रामलीला (Luv Kush Ramlila) में हमेशा बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज राजनेता रावण दहन करते रहे हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी को छोड़ इस बार कंगना को ये मौका मिला है. 

Advertisment

दिल्ली में हर साल लव-कुश रामलीला में भव्य रामलीला का आयोजन होता है. इसमें फिल्मी सितारे राम-लीला में भाग लेते हैं. नवरात्रि के बाद दशहरे पर ग्रैंड रावण दहन करने की परंपरा है, जिसमें तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इस बार रावण दहन कंगना रनौत करने वाली हैं. आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री ही इस रामलीला पर रावण दहन करते हैं, लेकिन इस साल बलीवुड क्वीन को ये जिम्मेदारी मिली है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इसके साथ ही लव कुश रामलीला समिति ने सभी क्षेत्रों की महिलाओं को रामलीला के लिए आमंत्रित किया है. ऐसा पहली बार है जब कोई महिला रावण दहन करेगी. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी व्यस्ता को देख ये फैसला लिया है.

रामलीला समिति की यह पहल हाल में लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन के लिए है. कई टीवी सितारों ने भी लव-कुश रामलीला की शोभा बढ़ाई है जिनमें भाबीजी घर पर हैं शो के स्टार्स एक्टर आसिफ शेख और रोहिताश्व गौड़ शामिल हैं. इन्होंने लव कुश रामलीला उत्सव में भाग लिया था. 

Source : News Nation Bureau

लव कुश रामलीला यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Kangana Ranaut Dussehra 2023 कंगना रनौत रामलीला Tejas Film कंगना रनौत luv kush Ramlila Kangana Ranaut Ravan Dahan Tejas
      
Advertisment