अनुष्का शर्मा की अपकमिंग मूवी 'परी' के सेट पर हादसा हो गया। इस हादसे में एक टेक्नीशियन की मौत हो गई है। मृतक का नाम शाह आलम है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक, अनुष्का शर्मा और परमव्रत चटर्जी कोलकाता के दक्षिण 24 परगना जिले के कोरोलबेरिया में 'परी' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान करंट लगने से टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शूटिंग को रद्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: ..तो कपिल की वजह से अजय नहीं कर पाएं शूटिंग?
बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान लाइट का इंपैक्ट देने के लिए आसपास लगी झाड़ियों को तार से सजाया गया था। पैकअप के दौरान शाह आलम का शरीर खुले तार से छू गया, जिससे वह बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था। अनुष्का के साथ बंगाली एक्टर और डायरेक्टर परम्ब्रता चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं। इस मूवी को प्रोसित राय ने डायरेक्ट किया है। यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म है। 'परी' 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: RBI ने जारी किये नोटबंदी के आंकड़े, 99% नोट बैंकों में जमा
Source : News Nation Bureau