/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/bigg-boss-ott-with-anil-kapoor-61.jpg)
Bigg Boss OTT with Anil Kapoor ( Photo Credit : file photo)
बिग बॉस ओटीटी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका पहला टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें अनिल कपूर की झलक देखने को मिल रही है. जिओ सिनेमा ने शुक्रवार को बिग बॉस ओटीटी 3 का पहला टीजर जारी किया. प्रोमो में मेकर्स ने होस्ट का चेहरा साफ तरीके से नहीं दिखाया, हालांकि, स्टार की परछाई, उनकी आवाज को सुनकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रियलिटी शो के नए होस्ट अनिल कपूर हैं.
टीजर में दिखे नए होस्ट अनिल कपूर
टीजर लॉन्च करते हुए जिओ टीवी ने लिखा- इनकी आवाज ही काफी है. जिओ टीवी की तरफ से शेयर की गई पोस्ट में बिग बॉस ओटीटी 3 की रिलीज की तारीख का भी बताया गया है. पोस्ट के अनुसार, शो का प्रीमियर जून में होगा और यह केवल जिओ सिनेमा प्रीमियम यूजर्स के लिए ही होगा. टीज़र में नए होस्ट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, बहुत हो गाया रे झकास, करते हैं न कुछ और खास.
बिग बॉस ओटीटी शो के बारे में
बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन 2021 में आया था. शो के टेलीविज़न वर्जन को फिलहाल सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, जबकि इसके ओटीटी वर्जन के पहले सीजन की कमान फिल्म मेकर करण जौहर ने संभाली थी. पहले सीजन को अभिनेत्री-मॉडल दिव्या अग्रवाल ने जीता था. वहीं दूसरे सीजन में सलमान खान ओटीटी वर्जन को भी होस्ट करने आए थे.
एल्विश यादव बने शो के विजेता
दूसरा सीजन पिछले साल जून में 15 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था और बिग बॉस हाउस के अंदर 57 दिन बिताने के बाद, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और यूट्यूबर एल्विश यादव शो के विजेता बनकर उभरे.
Source : News Nation Bureau