क्या आपको पता है विद्या बालन कहां हैं...

विद्या बालन की 2012 में आई हिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' को बॉक्स आॅफिस पर काफी सराहा गया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
क्या आपको पता है विद्या बालन कहां हैं...

विद्या बालन की 2012 में आई हिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' को बॉक्स आॅफिस पर काफी सराहा गया। अब इसका सीक्वल भी आ रहा है 'कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह'। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में निर्देशक सुजॉय घोष और विद्या बालन की जोड़ी एक बार भी दिखेगी।

Advertisment

उम्मीद की जा रही है कि विद्या की पिछली फिल्म 'कहानी' की तरह ही ये भी इस साल की धमाकेदार फिल्म साबित होगी। यह फिल्म 2 दिसम्बर 2016 को रिलीज होगी।

आपको बता दें 'कहानी 2' के फेसबुक पेज पर इसका टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें विद्या को लापता दिखाया गया है।

Source : News Nation Bureau

actress vidya balan kahaani 2 kahaani 2 teaser poster
      
Advertisment