King Of Kotha Teaser: दुलकर सलमान की फिल्म का टीज़र लॉन्च, एक्शन से भरपूर नजर आए एक्टर

साउथ एक्टर दुलकर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर 28 जून को रिलीज हो गया है. फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' में एक्टर का किरदार काफी दमदार है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

साउथ एक्टर दुलकर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर 28 जून को रिलीज हो गया है. फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' में एक्टर का किरदार काफी दमदार है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

author-image
Garima Sharma
New Update
salman dulkar

dulquer salman( Photo Credit : File Photo)

साउथ एक्टर दुलकर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर 28 जून को रिलीज हो गया है. फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' में एक्टर का किरदार काफी दमदार है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं एक्टर का लुक भी फैंस को फिल्म की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड कर रहा है. एक्टर दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लम्बे इंतजार के बाद फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर भी आज रिलीज किया गया है. एक्शन से भरपूर ये फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisment

टीजर को फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर आने के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ गया है. वजह है एक्टर दुलकर सलमान का लुक, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दुलकर सलमान के फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रक्षित शेट्टी, सिलंबरासन टीआर और महेश बाबू ने लॉन्च किया है. जिसे फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- दुलकर सलमान 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर यहां है. इस टीजर में साउथ स्टार दुलकर सलमान के लुक काफी सराहना मिल रही है. इसके अलावा वह दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: मां कमाख्या के दर्शन करने गुवाहाटी पहुंची कंगना, Video शेयर कर कहीं ये बात

टीजर के शुरुआत एक वॉयस ओवर होती है. 'लोग राजा की वापसी का इंतजार कर रहे थे. उनका मानना था कि केवल राजा ही उनकी भूमि को उस राक्षस से बचा सकते हैं, आखिरकार, वो दिन आ ही गया' टीजर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म  'किंग ऑफ कोठा' में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

dulquer salmaan new movie king of kotta Dulquer Salmaan dulquer salmaan movies
Advertisment