टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार, कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में बताया कि यह उनके लिए सम्मान की बात है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में बताया कि यह उनके लिए सम्मान की बात है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार, कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अब टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि अक्षय कुमार अगले साल जनवरी महीने में बिजनेस यूनिट के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स अपने मल्टीमीडिया कैंपेन के लिए जल्द ही काम शुरू करने जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: आमिर खान के बाद अब अक्षय कुमार करेंगे पहलवानी!

अक्षय कुमार ने इस करार के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम लोग टाटा ब्रांड के साथ पले-बढ़े हैं। उनके साथ जुड़ना और काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत में सड़कों पर दौड़ते ट्रकों को टाटा मोटर्स से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। वहीं, प्रमोट करने के लिए इस ब्रांड से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।'

ये भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार को बताया 'कम्पलीट एंटरटेनर'

वहीं, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'विश्वसनीयता और भरोसा टाटा मोटर्स का पर्याय बन गया है। वो ब्रांड जिसके साथ हम पले-बढ़े हैं, उसके साथ जुड़ना सम्मान की बात है।'

Source : News Nation Bureau

akshay kumar Tata Motors News in Hindi
Advertisment