/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/13/rabbdaradio2-76.jpg)
#RabbDaRadio2 पंजाबी फिल्म का नया पोस्टर (Image Credit: @taran_adarsh)
पंजाबी एक्टर तरसेम जस्सर (Tarsem Jassar) और एक्ट्रेस सिमी चहल (Simi Chahal) की अपकमिंग मूवी 'रब दा रेडियो 2' (#RabbDaRadio2) की रिलीज डेट सामने आ गई गई. इसके साथ ही मूवी का पोस्टर भी रिलीज किया गया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'तरसेम जस्सर और सिमी चहल की #RabbDaRadio2 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी.' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: क्या अपनी मां के घर से शिफ्ट हो रही हैं सारा अली खान, Viral हो रही इस फोटो का क्या है सच!
Tarsem Jassar and Simi Chahal... #Punjabi film #RabbDaRadio2 to release on 29 March 2019... Poster: pic.twitter.com/DbPPFKifdV
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 13, 2019
बता दें कि 'रब दा रेडियो' 2018 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन शरण आर्ट ने किया है. वहीं, जस्स ग्रेवाल ने कहानी लिखी है.
'रब दा रेडियो 2' में तरसेम और सिमी के अलावा बीएन शर्मा, अवतार गिल, निर्मल ऋषि, जगजीत संधू, हार्बी सांघा, गुरप्रीत भंगू, शिवेंद्र महाल, सुनीता धीर, तानिया और बलजिंदर कौर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau