Student Of The Year 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया की बचपन की एक तस्वीर इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तारा की इस फोटो को देखने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर को अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की याद आ गई.
Advertisment
दरअसल, तारा ने खुद के बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें वह गोलू-मोलू सी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बटरबॉल बेबी." अर्जुन ने जल्दी से उस पर कमेंट किया "तैमूर".
Student Of The Year 2 के बारे में बात करे तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अगर फिल्मों की बात करें तो तारा इन दिनों दो बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं. वह सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'मरजावां' में दिखाई देंगी.
इसके अलावा तारा हिट तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' के हिंदी रीमेक पर काम शुरू करेंगी, जिसमें सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी हैं.