बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) इस साल 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रितेश (Riteish Deshmukh) बौने का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आएंगी.
फिल्म के ट्रेलर में तारा सुतारिया का कोई भी डायलॉग सुनाई नहीं दिया है. इससे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म में तारा मूक कैरेक्टर निभाएंगी. अब एक इंटरव्यू में तारा ने इस बात को कन्फर्म भी कर दिया है. तारा ने इंटरव्यू में बताया कि 'मरजावां' में जोया के किरदार ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया. फिल्म में जोया बोल नहीं सकती है. इस फिल्म के लिए मुझे कुछ महीने पहले साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग लेनी पड़ी. यह कम्युनिकेशन करने का बेहतरीन तरीका है.'
यह भी पढ़ें- लोकगायिका शारदा सिन्हा ने लगाई गुहार, कहा- कोई मदद करे बाढ़ में फंसी हूं...
फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) का ट्रेलर काफी अच्छा है. ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा से होती है. सिद्धार्थ कहते हैं, मंदिर और मस्जिद दोनों मिलेंगे. गुजरेगा इस देश की जिस गली से मदद मिलेगी हर किसी को मांगो या अली से या बजरंग बली से...
यह भी पढ़ें- बॉक्सिंग रिंग में दिखे फरहान अख्तर, 'तूफान' से फर्स्ट लुक आया सामने
View this post on InstagramJ’adore, j’adore.. @dior @thetyagiakshay @mehakoberoi @aashim 🖤
A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on
यह भी पढ़ें- Bihar Flood: मॉडल ने बाढ़ के बीच कराया फैंसी फोटोशूट, लोगों ने किया ट्रोल
फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) के ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, डायलॉग का जबरदस्त तड़का मिला. फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक बौने खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. पहले फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) की रिलीज डेट 22 नवंबर थी, जिसे बदलकर 8 नवम्बर कर दिया गया है. रिलीज की तारीख ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाईगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वार' से क्लैश की वजह से आगे बढ़ाई गई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो