EK Villian Returns Dialogue Promo : भीड़ के बीच घूम रहा है EK Villian, हो जाएं 'सावधान'

फिल्म 'एक विलेन' (EK Villian) की सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' (EK Villian Returns) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. क्योंकि इसमें एक विलेन भीड़ के बीच घूमता दिख रहा है.

फिल्म 'एक विलेन' (EK Villian) की सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' (EK Villian Returns) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. क्योंकि इसमें एक विलेन भीड़ के बीच घूमता दिख रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ek villian returns

'एक विलेन रिटर्न्स' का डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज( Photo Credit : Social Media)

फिल्म 'एक विलेन' (EK Villian) की सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' (EK Villian Returns) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अब जैसा कि आप जानते हैं कि ये फिल्म 29 जुलाई, 2022 को पर्दे पर रिलीज (EK Villian Returns release date) की जानी है. ऐसे में फिल्म का प्रमोशन भी जरूरी है. लेकिन इस फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का ऐसा प्रमोशन हो रहा है, जैसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा. इस दौरान का वीडियो भी वायरल (EK Villian Returns viral video) हो रहा है. जिसमें एक विलेन भीड़ में घूमता दिखाई पड़ रहा है. 

Advertisment

बता दें इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कोई शख्स चेहरे पर पीले रंग का मास्क लगाए और ऑल ब्लैक लुक लिए दिखाई पड़ रहा है. वो अपना बूमबॉक्स लेकर कभी रेस्तरां में जाता है, तो कभी सड़क पर. इतना ही नहीं, मुंबई मेट्रो स्टेशन पर भी लोगों के बीच घूमता है. जिसके बाद आखिर में फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के सॉन्ग 'गलियां रिटर्न्स' (Galliyan Returns) का पोस्टर आ जाता है. इस वीडियो पर कुछ ही समय में हजारों व्यूज आ गए हैं. 

आपको बताते चलें कि फिल्म का एक डायलॉग प्रोमो (EK Villian Returns dialogue) भी रिलीज किया गया है. जिसमें छोटी-छोटी क्लिप्स देखने को मिल रहीं हैं. इस दौरान जॉन और अर्जुन के बीच में फाइटिंग भी दिखाई गई है. वहीं, इसके पोस्टर के साथ लिखा है, 'जान लेना इसकी बीमारी है.'

publive-image

अब अगर बात कर ली जाए इस अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (EK Villian Returns starcast) की तो इसमें जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया लीड रोल में होने वाले हैं. दर्शकों को कलाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट (EK Villian Returns director) किया है. जबकि टी-सीरीज, बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले इसका प्रोडक्शन हुआ है. 

Entertainment News John Abraham Bollywood News Arjun Kapoor Disha Patani Hindi Movies News Tara Sutaria Galliyan Returns
Advertisment