'Marjaavaan' की स्वीट Tara Sutaria ऐसा गाउन पहनकर हुई हॉट, देखकर धड़क उठा दिल

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. इसी कड़ी में उनकी एक वीडियो (Tara Sutaria viral video) हाल ही में वायरल हो रही है. जिसमें स्वीट तारा का हॉट और बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Tara Sutaria

तारा सुतारिया की ऐसी वीडियो हुई वायरल( Photo Credit : Social Media)

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the year 2) में उनका फंकी लुक भले देखने को मिला था. लेकिन अपनी फिल्म 'मरजावां' में अपने सीधे-साधे लुक से तारा सभी का दिल ले गई थी. लोगों को उनका किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था. लेकिन इस बीच तारा का जो वीडियो (Tara Sutaria viral video) सामने आया है. उसमें एक्ट्रेस ने अपने बेहद बोल्ड लुक से लोगों के होश उड़ा दिए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तस्वीर में तारा ने काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनी है. जिसके चलते वो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें कि इस लुक में तारा की वीडियो (Tara Sutaria latest video) तमाम पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की है. जिनमें एक्ट्रेस गोल्डन कलर के गाउन में दिख रही हैं. जो कैमरे के सामने काफी ज्यादा शाइन कर रहा है. उनका ये गाउन काफी ज्यादा डीप नेक का है. साथ ही उनके पैरों के पास एक लंबा कट लगा हुआ है. जो उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड (Tara Sutaria bold look) बना रहा है. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा कभी पैप्स को पोज दे रही हैं, तो कभी मीडिया से बात करती दिख रही हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

गौरतलब है कि तारा (Tara Sutaria latest movie) बीते कुछ समय से अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने स्क्रीन शेयर किया है. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे मंझे हुए कलाकार भी इस फिल्म में हैं. हालांकि, दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में पर्दे पर ये फिल्म अपना जादू नहीं चला पाई. खैर, इसके अलावा तारा (Tara Sutaria upcoming movie) फिलहाल 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villian Returns) पर काम कर रही हैं. जो जुलाई के महीने में रिलीज हो सकती है. फैंस इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

tara sutaria pics heropanti 2 Tara Sutaria Photos Tara Sutaria Tiger Shroff Tara Sutaria looks
      
Advertisment