New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/26/tapsi-pannu-32.jpg)
तापसी पन्नू को है दुनिया घूमने का शौक.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तापसी पन्नू को है दुनिया घूमने का शौक.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsi Pannu) को उन स्थलों की यात्रा करना पसंद है, जहां खास तौर पर अच्छे रेस्टोरेंट या खूबसूरत समुद्री तट या फिर कोई ऐतिहासिक स्थल हो. 'पिंक' (Pink) की अभिनेत्री ने शनिवार को रोम यात्रा की अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए 'हॉलीडे स्पॉट' को लेकर अपना विचार साझा किया. तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'उन यात्राओं में से एक जिसका फैसला मैने आवेश में लिया था.. रोम (Rome). लंबे समय से मेरी सूची में था. मुझे उन जगहों को देखना बहुत पसंद है, जहां या तो समुद्र तट, क्रिस्टल ब्लू पानी हो या फिर अच्छे रेस्टोरेंट होने चाहिए या पढ़ाई या जानकारी एकत्र करने के लिए बहुत सारे ऐतिहासिक स्थल होने चाहिए और बहुत सारे अच्छे रेस्टोरेंट होने चाहिए.'
यह भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टानकोविक ने किया 'हूला हूप' डांस, देखें Viral Video
नई चीजों को जानने की जताई इच्छा
उन्होंने आगे लिखा, 'इस जगह की मूल रूप से अच्छे रेस्टोरेंट ही खास पहचान है. मुझे खाने के लिए और परिवहन के लिए स्थानीय ऐप का प्रयोग करना भी काफी पसंद है, जिससे मैं अच्छे रेस्टोरेंट खोज सकूं. खास कर वैसे कैफे जहां आप ठहराव महसूस कर सकें.' तापसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि नई चीजों के बारे में जानना कितना महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ेंः अभिनेता इरफान खान की मां का हुआ निधन, जयपुर में ली अंतिम सांस
जिंदगी को लेकर बताया नजरिया
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि यह तभी हो पाएगा, जब मैं फिर से यात्रा कर पाउंगी और रोमांच का अनुभव ले पाउंगी. लेकिन तब तक, हम दुनिया के उन सभी स्थानों की सूची बना सकते हैं जिन्हें हम देखना चाहते हैं क्योंकि जिंदगी बहुत छोटा है और हम सभी देख चुके हैं कि इस बात की संभावना अधिक है कि चीजें कल एक जैसी नहीं रहती हैं.'
HIGHLIGHTS
तापसी पन्नू को अलग-अलग जगह घूमना है पसंद.
रोम यात्रा की फोटो शेयर कर लिखी मन की बात.
नई चीजों को जानने की बताई इच्छा.