हसीन दिलरुबा बनीं तापसी पन्नू, एक्ट्रेस ने लाल साड़ी में शेयर किया पोस्टर

तापसी पन्नू ने अपनी नई फिल्म हसीन दिलरुबा (Haseen Dilruba) का पोस्टर शेयर किया है. वो अक्सर अपने बोल्ड बयानों और दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Tapsee Pannu

Tapsee Pannu( Photo Credit : social media)

तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने अपनी नई फिल्म हसीन दिलरुबा (Haseen Dilruba) का पोस्टर शेयर किया है. वो अक्सर अपने बोल्ड बयानों और दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. फिल्म के निर्माता आनंद एल राय ने इसके बाद खुद टिटर हैंडल के जरिए इस बात की पुष्टि की है. आनंद ने लिखा, "ओ हमारी हसीन दिलरुबा. आज शूटिंग शुरू हो गई है फिर आई हसीन दिलरुबा की. उन्होंने आगे लिखा है, @तापसी तुझे बोला था ना 9 बजे पोस्टर लगाने के लिए डाला क्यों नहीं अभी तक.

Advertisment

तापसी ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया, "सर, मैं अभी तैयार नहीं हूं... इस बार तो कहां ले गई है किरदार को कनिका ढिल्लों! पता नहीं क्या खाके लिखी है ये कहानी. और हर बार मेरे साथ ही क्यों ऐसी.
साथ ही इसके बाद, कनिका ढिल्लन ने उन्हें एक ट्वीट के साथ चिढ़ाया, "क्यों डर गई क्या?  तापसी ने जवाब दिया, "तड़क और भड़क' ठीक है!! पर इस बार कहानी सुन कर मेरा जो बीपी हाई हुआ है बाय गॉड! कुछ तो हद में रहकर सोच लिया करो." भगवान! कम से कम हद में तो सोचो. 

ये भी पढ़ें-Alia Bhatt:आलिया ने शेयर किया अपना मदरहुड का सफर, फैंस हुए इमोशनल  

"एक नए शहर में, फिर एक बार'

तापसी (Tapsee Pannu) ने ट्विटर पर फिर आई हसीन दिलरुबा का पहला पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में एक्ट्रेस  लाल साड़ी में ताजमहल को देखते हुए बैक पोज देते हुे नजर आ रही हैं. कहानी आगरा में घटित होगी. तापसी के अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी होंगे. पोस्टर को शेयर करते हुए, तापसी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "एक नए शहर में, फिर एक बार... तहलका मचाने आ रही है, हमारी हसीन दिलरुबा (एक नए शहर में, फिर से ... हमारी हसीन दिलरुबा अराजकता पैदा करने आ रही है)!"

Ek naye sheher mein, phir ek baar…tehelka machaane aa rahi hai, humari Hasseen Dillruba!🥀#PhirAayiHasseenDillruba@aanandlrai @KanikaDhillon @jaypraddesai @taapsee @VikrantMassey @sunnykaushal89 #HimanshuSharma #BhushanKumar #KrishanKumar #ShivChanana @cypplOfficial @TSeries pic.twitter.com/rfFTDQRlMs

— taapsee pannu (@taapsee) January 11, 2023

राजकुमार हिरानी भी है पास

इस महीने की शुरुआत में, विक्रांत ने अपनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा की दूसरी किस्त की पुष्टि की. विनी मैथ्यू द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित, हसीन दिलरुबा (Haseen Dilruba) का प्रीमियर विशेष रूप से जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर हुआ और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यूज मिले. इस फिल्म में विक्रांत, तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में हैं. फिर आयी हसीन दिलरुबा के अलावा, तापसी की राजकुमार हिरानी की एक फ़िल्म भी पाइपलाइन में है. डंकी टाइटल वाली इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh khan) भी हैं. यह इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

 

tapsee pannu dunki Haseen Dillruba latest entertainment news tapsee pannu twitter post Bollywood News
      
Advertisment