Advertisment

#MeToo तनुश्री ने सौंपे 40 पन्नों के दस्तावेज़, नाना पाटेकर को फिर बताया दोषी

फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 2008 के एक यौन शोषण मामले को लेकर नाना पाटेकर के ख़िलाफ़ 40 पेज की शिकायत दर्ज़ कराई है. तनुश्री के वकील ने यह शिकायती दस्तावेज़ मुंबई पुलिस और महिला कमीशन को भेजी है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
#MeToo तनुश्री ने सौंपे 40 पन्नों के दस्तावेज़, नाना पाटेकर को फिर बताया दोषी

नाना पाटेकर, फिल्म अभिनेता

Advertisment

फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 2008 के एक यौन शोषण मामले को लेकर नाना पाटेकर के ख़िलाफ़ 40 पेज की शिकायत दर्ज़ कराई है. तनुश्री के वकील ने यह शिकायती दस्तावेज़ मुंबई पुलिस और महिला कमीशन को भेजी है. बता दें कि इससे पहले फिल्म अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

पिछले सप्ताह तनुश्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत में उन्होंने कहा है, 'मेरे प्रति नाना पाटेकर का व्यवहार अनुचित था, गाने में उनका पार्ट खत्म हो जाने के बावजूद वह सेट पर मौजूद थे. उन्होंने डांस सिखाने के नाम पर मेरी बांह पकड़कर मुझे अपनी ओर खींचा था.'

वहीं, नान इन आरोपों से लगातार पल्ला झाड़ते आए हैं.

साल 2008 में भी उन्होंने इन आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था.

और पढ़ें- #MeToo के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया बनाएगा समिति, पीड़ितों का किया समर्थन

उन्होंने पिछले सप्ताह ही मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा था कि इसका जवाब वह 10 साल पहले ही दे चुके हैं.

नाना ने कहा, 'झूठ तो झूठ ही है.'

Source : News Nation Bureau

Me Too Campaign tanushree dutta movies Me Too movement tanushree dutta songs Me too starting Me too stories Tanushree Dutta News तनुश्री दत्ता की फि tanushree dutta tanushree dutta husband tanushree dutta family
Advertisment
Advertisment
Advertisment