/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/03/hsakti-48.jpg)
एक्टर शक्ति कपूर (फोटो- ANI)
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. इस विवाद पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नज़र आ रहा है. एक तरफ कुछ सितारें तनुश्री के समर्थन में आये तो वहीं कुछ सितारों ने इससे किनारा कर लिया. ताज़ा अपडेट के मुताबिक, एक्टर शक्ति कपूर का बयान सामने आया है. इस विवाद पर शक्ति कपूर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने बचकाना बयान दे डाला. पहले एक्टर ने इस संवेदनहीन मामले को टालने की कोशिश की. मीडिया से बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने कहा, 'मुझे इस केस के बारे में कुछ नहीं पता. यह दस साल पहला हुआ, मैं तब बच्चा था..' इस बयान के बाद शक्ति कपूर की काफी आलोचना हो रही है.
#WATCH:I don't know anything about this case. This was ten years back, I was a kid back then: Shakti Kapoor on #TanushreeDutta's harassment allegations against Nana Patekar. (2/10/2018) pic.twitter.com/FxD7LHL6MM
— ANI (@ANI) October 3, 2018
पिछले दिनों ज़ूम को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किये. तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.. नाना पाटेकर की हरकतों से परेशान होकर तनुश्री ने हॉर्न ओके फिल्म छोड़ दी थी. तनुश्री ने आरोप लगाया कि एम्एनएस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया था. तनुश्री साल 2010 में अपार्टमेंट फिल्म में नजर आई थीं.
यह मामला बॉलीवुड के साथ राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है. इस मामले पर मेनका गांधी ने इस मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'किसी भी प्रकार की प्रताड़ना बर्दाश नहीं की जाएगी.. हमारी सरकार पहली सरकार है जिसने सभी उत्पीड़न की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, तुरंत कार्रवाई की है.'
Harassment of any kind will not be tolerated. What we would like to do is to get this govt to raise the age to complain so that those who were molested as children can complain till 30 years of age: Union Minister Maneka Gandhi (2.10.18) pic.twitter.com/v9USsaeZsS
— ANI (@ANI) October 3, 2018
और पढ़ें: आर्टिस्ट एसोसिएशन आया तनुश्री के पक्ष में, की यौन उत्पीड़न की निंदा
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) ने किसी भी शख्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने के कृत्य की निंदा की है। नाना के खिलाफ तनुश्री ने 2008 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उस दौरान तनुश्री 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग कर रही थीं और हाल ही में उन्होंने फिर से नाना पर आरोप लगाए हैं।
Source : News Nation Bureau