तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता के खुलासे के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नज़र आ रहा है. एक तरह कई सितारें एक्ट्रेस के स्पोर्ट में उतरे वहीं कुछ दिग्गज सितारों ने इस मामले से किनारा किया. ऐसे में एक खबर सामने आई जिसमें कहा गया कि नाना पाटेकर ने तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा है. नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने इस बात की पुस्टि की. नोटिस में नाना पाटेकर ने तनुश्री से माफ़ी मांगने के लिए कहा. तनुश्री दत्ता ने इस खबर को ख़ारिज कर दिया है. तनुश्री ने कहा, 'मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है. ये धमकियां इसलिए दी जा रही है ताकि कोई और पीड़ित भी सामने न आ सके. अगर किसी के साथ ऐसा कुछ हुआ है कि तो सामने आने से डरिये मत. पूरा देश आपके साथ है.'
I haven't received any notice(from Nata Patekar).These threats are put so that others like me would be scared to come forward. Any one with a similar experience shouldn't worry about these kind of intimidation tactics.The whole nation will support them: Tanushree Dutta (File pic) pic.twitter.com/EogdF2mBGk
— ANI (@ANI) October 2, 2018
तनुश्री और नाना पाटेकर के बीच विवाद को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उस घटना से सम्बंधित है. हालंकि, न्यूज स्टेट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में तनुश्री कार में है और आसपास काफी लोग मौजूद है. वीडियो में कुछ लोग उनकी कार पर चढ़े हुए है और कुछ लोग शीशा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसके आलावा एक शख्स टायर की हवा निकालते हुए भी देखा जा सकता है.
पिछले दिनों ज़ूम को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किये. तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.. नाना पाटेकर की हरकतों से परेशान होकर तनुश्री ने हॉर्न ओके फिल्म छोड़ दी थी. तनुश्री ने आरोप लगाया कि एम्एनएस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया था. तनुश्री साल 2010 में अपार्टमेंट फिल्म में नजर आई थीं.