अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (एएनआई)
तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों के बीच अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ गुंडे तनुश्री की गाड़ी पर बुरी तरह अटैक कर रहे हैं. तनुश्री का आरोप है कि यह गुंडे नाना पाटेकर ने ही बुलाए थे. दरअसल इस वीडियो में एक कैमरामेन देखा जा सकता है जो तनुश्री की गाड़ी के सामने आ जाता है और उन्हें वहां से जाने नहीं देता है. क्योंकि कैमरामेन द्वारा तनुश्री की फोटो लिए जाने पर उनके पिता ने कैमारा नीचे गिरा दिया था. इसके बाद कैमरामेन पैसों की मांग करने लगा और तनुश्री की गाड़ी के सामने अड़ गया.
2008 footage of how #TanushreeDutta got attacked when she walked out of Nana-Patekar song. pic.twitter.com/TmeTzMCz2o
— Kumar Amit (@Ikumar7) October 1, 2018
नयूज बाइट को दिए इंटरव्यू में पता चला है कि उस कैमरामेन का नाम पवन भारद्वाज है जो उस समय सहारा के लिए काम करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि 'मेरी तनुश्री से कोई दुश्मनी नहीं है, मुझे नहीं पता कि उस दिन सेट पर क्या हुआ था. मैं बस अपना काम कर रहा था.'
और पढ़ें- राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर का निधन, बॉलीवुड सितारों ने शोक जताया
उन्होंने बताते हुए कहा कि मेरा पैसे मांगने पर वो गाड़ी से बाहर नहीं निकले, तो मैंने उनकी कार पर अपना कैमरा मारना शुरू कर दिया पर वह बाहर नहीं आए. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि न ही तनुश्री ने उनका नाम लिया और न ही उन्होंने उनका नाम लिया था. यह पूरी तरह से मीडिया की गलती है कि उसने केवल एक पक्ष को दिखाया.
बता दें कि धीरे-धीरे काफी लोग तनुश्री के समर्थन में आने लगे हैं. इसके साथ ही तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों पर अब धीरे-धीरे बॉलीवुड अपनी चुप्पी तोड़ रहा है. जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन जैसे बड़े फिल्मी सितारों ने इस मुद्दे पर चुप रहना बेहतर समझा वहीं फरहान अख्तर जैसे कलाकार इस पर खुल कर अपना पक्ष रख रहे हैं. न केवल वह इस मुद्दे पर बोल रहे हैं बल्कि तनुश्री का पक्ष भी ले रहें हैं. बता दें कि नाना पाटेकर ने तनुश्री द्वारा लगाए गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने अपने मीडिया को दिए बयना में कहा कि वह उनसे माफी मांगे नहीं तो वह तनुश्री पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.
Source : News Nation Bureau