Advertisment

Tanuj Virwani Engagement: पुरानी जींस एक्टर तनुज विरवानी ने गर्लफेंड संग की सगाई, देखें रोमांटिक PICS

Tanuj Virwani Engagement: तनुज विरवानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. वो अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Tanuj Virwani Engagement

Tanuj Virwani Engagement( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Tanuj Virwani Engagement: बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी ने अचानक फैंस को सरप्राइज दे दिया है. 'पुरानी जींस' (Purani Jeans) फिल्म से पॉपुलर होने वाले तनुज विरवानी ने सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तनुज विरवानी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब (Tanya Jacob) के साथ सगाई की है. फोटोज में कपल एक-दूसरे के साथ कोजी पोज देते नजर आ रहे हैं. फिल्मी सेलेब्स समेत फैंस भी तुनज और तान्या को बधाई दे रहे हैं. 

तुनज विरवानी ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. इसके साथ ही एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा, “न तो यह सफर है जो सबसे ज्यादा मायने रखती है, न ही यह मंजिल है. यह दो लोगों का साथ है. मैं अपनी सारी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकता @tanyajacob1 परिवार में आपका स्वागत है."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanuj Virwani (@tanujvirwani)

तनुज ने चेक सूट पहना था, जबकि तान्या पेस्टल पिंक कलर के सैटन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  दोनों फोटोज में कभी एक-दूसरे को गले लगाते तो कभी किसेज करने के पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटोज आते ही फैंस और सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने लिखा, 'omg तनुज जी बधाई '

तनुज की मां रति अग्निहोत्री ने भी कमेंट में लिखा, "तनुज और तान्या दोनों को आशीर्वाद देने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद.....आप सभी को प्यारे लोगों की शुभकामनाएं और प्यार मिलना हमेशा अद्भुत होता है... धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद."

तनुज विरवानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. वो अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं. स्टार किड तनुज ने भी बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. हालांकि, अभिनेता ने 'इनसाइड एज' में अपने किरदार वायु राघवन से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. एक्टर ने 'पुरानी जींस' फिल्म में भी शानदार काम किया था. 

Source : News Nation Bureau

Tanuj Virwani pics Tanuj Virwani पुरानी जींस एक्टर तान्या जैकोब तनुज विरवानी Tanuj Virwani Girlfriend Tanuj Virwani Relationship Tanya Jacob Tanya Jacob dating Tanuj Virwani engagement
Advertisment
Advertisment
Advertisment