/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/16/ajay-kajol-32.jpg)
फिल्म तानाजी( Photo Credit : फोटो- @ajaydevgn Instagram)
फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) से फिल्म जगत में डेब्यू करने को लेकर एक्ट्रेस इलाक्षी गुप्ता (Elakshi Gupta) काफी रोमांचित हैं. इलाक्षी ने मीडिया से कहा, 'मैं फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी सूर्याबाई का किरदार निभा रही हूं. वह काफी सशक्त महिला थीं. फिल्म के ग्रैंड सेट की सबसे अच्छी बात यह थी कि उससे वास्तविक युग का अहसास हो रहा था. वहां घूम रहा हर शख्स मराठा लुक में शाही परिधान में था. मुझे महसूस हो रहा था कि मैं वास्तविक मराठा साम्राज्य में जी रही हूं.'
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की जबरदस्त PHOTO, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
फिल्म में तानाजी मालुसारे का किरदार निभा रहे अजय के बारे इलाक्षी ने कहा, 'मैं शरद केलकर के विपरीत कास्ट की गई थी, जो फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि मेरे कुछ दृश्य अजय देवगन के साथ भी था और उनके साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा. वह जमीन से जुड़े और सभी के लिए काफी दया रखने वाले इंसान हैं.'
यह भी पढ़ें: PHOTO: अमिताभ बच्चन ने यूरोप के सबसे पुराने चर्च में की प्रार्थना, शेयर की तस्वीरें
View this post on InstagramATTITUDE IS EVERYTHING. NEW DAY NEW STRENGTH NEW THOUGHTS. 😊😇🌝🌝#indianlook #model #actor
A post shared by Elakshi Gupta (@dr_elakshi) on
फिल्म का ट्रेलर लोगों का काफी पसंद आया था. फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' (Tanhaji) में अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ नजर आएंगे. जय देवगन मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) का किरदार निभा रहे हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म से काजोल का लुक जारी किया गया था जिसके बाद से फिल्म को लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक थे.
Source : आईएएनएस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us