logo-image

कमल हासन अगले महीने राजनीतिक पार्टी की करेंगे घोषणा

हासन ने कहा है कि यात्रा के दौरान ही वह अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे।

Updated on: 17 Jan 2018, 09:16 AM

तमिलनाडु:

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन 21 फरवरी 2018 को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। इसके लिए वह अपने होम टाउन रामनाथपुरम से राज्यव्यापी यात्रा की भी शुरुआत करेंगे।

खबरों की मानें तो कमल हासन कई चरणों में अपना दौरा पूरा करेंगे। वह रामनाथपुरम के बाद मधुरई, दिंडीगुल और सिवगंगई भी जाएंगे।

हासन ने कहा है कि यात्रा के दौरान ही वह अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे। बता दें कि उन्होंने एक साल पहले ही यह पहल शुरू कर दी थी कि अपनी पार्टी बनाकर ही चुनाव में उतरेंगे।

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर ज़िंदा है' का जादू बरकरार

बता दें कि राजनीति में आने के ऐलान के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा लिया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

रजनीकांत का कहना है कि वह सत्ता के लिए राजनीति में शामिल नहीं हो रहे हैं, बल्कि वह आध्यात्मिक राजनीति करेंगे। 

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बालों की ऐसे करें देखभाल, अपनाएं आसान TIPS