New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/02/tv-actress-51.jpg)
Crime( Photo Credit : IANS)
तमिल टेलीविजन की 42 वर्षीय अभिनेत्री ने पति के सामने अपने पूर्व दोस्त (ब्वॉयफ्रेंड) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अभिनेत्री की पहचान एस.देवी के रूप में हुई है, जिसने अपनी बहन के कोलाथुर स्थित घर में सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया.
Advertisment
खबरों के अनुसार, जब पूर्व दोस्त ने फिर से संबंध में लौटने की बात कही तो अभिनेत्री ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद एस. देवी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने उसके पति व बहन बी. शंकर और एस. लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लक्ष्मी के पति सांवरिया (53) को भी एम.रवि (38) की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. मृतक फिल्मों में तकनीशियन का काम करता था. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Source : IANS