/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/02/shalini-21.jpg)
शालिनी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
तमिल एक्ट्रेस शालिनी का लेटेस्ट फोटोशूट इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ना तो ये कोई हॉट फोटोशूट है ना किसी लेटेस्ट फिल्म का लुक लेकिन फिर भी इसे लेकर इतनी चर्चा हो रही है कि हमें भी खबर बनानी ही पड़ी. टॉपिक ही ऐसा है कि हर कोई सुनकर और फोटो देखकर हैरान है. अब तक आपने प्रीवेडिंग फोटो शूट, बेबीमून फोटोशूट, प्रेग्नेंसी फोटोशूट के बारे में सुना होगा लेकिन शालिनी ने Divorce Photoshoot करवाकर तहलका मचा दिया. इस डिवोर्स फोटोशूट में शालिनी रेड ड्रेस पहने अपने पति से अलग होने का जश्न मनाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे बेतुका बता रहे हैं.
कैसे दिए पोज ?
शालिनी की चार तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई हैं. पहली तस्वीर में वह अपनी और पति की एक तस्वीर बीच से फाड़ती हुई दिख रही हैं. दूसरी फोटो में उनके हाथ में शराब की बोतल है. तीसरी फोटो में वह अपनी शादी की तस्वीर को पैरों तले कुचलती दिख रही हैं और चौथी फोटो में उनके हाथ में डिवोर्स्ड लिखा हुआ एक टैग है. शालिनी ने अपना डिवोर्स अनाउंस करने का जो क्रिएटिव तरीका अपनाया है उसे देखकर जनता भी सोच में पड़ गई है.
इंस्टाग्राम पर आई कमेंट्स की बाढ़
शालिनी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, अगर आप किसी बुरी शादी में रह चुके हैं तो कोई बात नहीं. लेकिन आप खुश रहना डिजर्व करते हैं. इसलिए कभी कम में सेटल ना करें. अपनी जिंदगी अपने हाथ में लें और वो जरूरी बदलाव करते रहें जो आपके फ्यूचर को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. इन फोटोज पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. विघ्नेश ने लिखा, आपके पति बहुत ही अनलकी हैं. कृष्णा ने लिखा, अपनी लाइफ इंजॉय करें.