/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/30/ranveersinghin83-64.jpg)
रणवीर सिंह की '83' में हुई तमिल एक्टर जीवा की एक्टिंग (फाइल फोटो)
'पद्मावत' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी '83' (#83TheFilm) को लेकर बिजी हैं. इसमें वह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का रोल अदा करेंगे. कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 1983 में भारत के पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की ऐतिहासिक कहानी दिखाई जाएगी. यही वजह है कि '83' में स्टारकास्ट का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि तमिल एक्टर जीवा (Jiiva) '83' में क्रिकेटर कृष्णामचारी श्रीकांत (#Srikkanth) का रोल निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा नोटिस, भारत में विदेशी मुद्रा की तस्करी का आरोप
Well-known actor of #Tamil films, Jiiva, to enact the part of cricketer #Srikkanth in #83TheFilm... Stars Ranveer Singh as #KapilDev... Directed by Kabir Khan... Presented by Reliance Entertainment... Produced by Madhu Mantena, Vishnu Induri and Kabir Khan... #CastOf83#Relive83pic.twitter.com/nPOPVf4HKo
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019
श्रीकांत अपने जमाने में वनडे के धुआंधार बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग भी की है.
June 25 1983 INDIA Winning WORLD CUP. GREATEST MOMENT IN MY LIFE @ibnlive@cricketnext@therealkapildevpic.twitter.com/i8rUolzb80
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) June 25, 2015
इस फिल्म से तमिल के मशहूर एक्टर जीवा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. बता दें कि जीवा के अलावा पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वह इस फिल्म में गेंदबाज बलविंदर सिंह संधु के किरदार में नजर आएंगे.
'83' फिल्म 2020 में अप्रैल में रिलीज होगी. इस फिल्म के अन्य किरदारों का चयन भी हो गया है और उनका खुलासा एक-एक कर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान..अनन्या पांडे...? कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
रणवीर की बात करें तो वह आलिया भट्ट के साथ 'गली ब्वॉय' फिल्म में नजर आएंगे. यह मूवी 14 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. आलिया और रणवीर पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau