/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/tamannaaah-59.jpg)
तमन्ना भाटिया (इंस्टाग्राम)
फिल्म 'बोले चुड़िया' में मौनी रॉय की जगह अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को प्रमुख महिला किरदार के लिए चुन लिया गया है. यह पहली बार होगा जब तमन्ना अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी. मई में ही यह घोषणा कर दी गई थी कि मौनी 'बोले चुड़िया' का हिस्सा नहीं होंगी. इसके पीछे निमार्ता और अभिनेत्री ने अलग-अलग कारण बताए थे.
यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी ईरा ने बॉयफ्रेंड संग किया रोमांटिक डांस, यहां देखें Viral Video
तमन्ना ने कहा, "मैं इस परियोजना का हिस्सा बन कर आशान्वित हूं. फिल्म की कहानी हमारे समाज के एक मौजूदा मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है और मुझे सबसे ज्यादा इसी बात ने आर्कषित किया."
#Announcement: Tamannaah Bhatia teams up with Nawazuddin Siddiqui in #BoleChudiyan... Nawazuddin’s brother Shamas Nawab Siddiqui directs the film... Produced by Rajesh and Kiran Bhatia... Start-to-finish shooting will commence in #Rajasthan shortly.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2019
'बोले चुड़िया' से नवाजुद्दीन के भाई शमास नवाब सिद्दीकी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. इसका निर्माण राजेश भाटिया और किरण भाटिया के बैनर वुडपिकर मूवीज के तले होगा.
Source : IANS