तमन्ना भाटिया ने पिंक ड्रेस में लगाई आग, Photos वायरल

तमन्ना ने इस फोटोशूट की 9 तस्वीरें एक-एक करके शेयर की हैं. जिनमें कुछ क्लोजअप तो कुछ लॉन्ग शॉट वाली तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तमन्ना ने एक काफी मजेदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा है- 'पिंकटास्टिक'.

तमन्ना ने इस फोटोशूट की 9 तस्वीरें एक-एक करके शेयर की हैं. जिनमें कुछ क्लोजअप तो कुछ लॉन्ग शॉट वाली तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तमन्ना ने एक काफी मजेदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा है- 'पिंकटास्टिक'.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia( Photo Credit : फोटो- @tamannaahspeaks Instagram)

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia ) वैसे तो साउथ की फिल्मों में दिखाई देती हैं, पर उनके फैन्स पूरे देश में हैं. तमन्ना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, ताकि उनके फैन्स उनसे जुड़े रहें. फिल्म बाहुबली स्टार ने हाल ही में अपना फोटोशूट कराया है. जिसकी कुछ फोटोज को उन्होंने शेयर भी किया है. उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. लोग इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने पिंक कलर के हाईस्लिट गाउन में गॉर्जियस अंदाज में पोज दिए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- होली पर सोनम कपूर ने कराया फोटोशूट, फैन्स बोले- थम गईं सांसें

ये तस्वीरें उनके फैंस देखते नहीं थक रहे हैं. तमन्ना ने इस फोटोशूट की 9 तस्वीरें एक-एक करके शेयर की हैं. जिनमें कुछ क्लोजअप तो कुछ लॉन्ग शॉट वाली तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तमन्ना ने एक काफी मजेदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा है- 'पिंकटास्टिक'.

गाउन के स्टाइल की बात करें तो यह एक ऑफशोल्डर हाई स्लिट गाउन है. जिसमें टॉप पर हैवी वर्क के साथ रॉयल लुक दिया गया है. जबकि इसका फॉल नेट स्टाइल का है. तमन्ना ने इस गाउन के साथ सिल्वर कलर के लंबे से ईयररिंग्स को टीम किया है.

2005 में की बॉलीवुड में एंट्री

साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने वैसे तो साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तमन्ना का डंका बजता है. तमिल और तेलगू की फिल्मों में यदि तमन्ना होती हैं, तो दर्शक खिंचे चले आते हैं. आपको बता दें कि तमन्ना ने साल 2005 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' में काम किया था.

ये भी पढ़ें- नेहा धूपिया ने बेटी और पति अंगद संग इस खास अंदाज में खेली होली

इसके बाद वह अभिजीत सावन की एलबम 'आपका अभिजीत' के गाने 'लफ्जों में' नजर आईं थी. तमन्ना की फिल्म और यह गाना दोनों ही 2005 में रिलीज हुए थे.

तमन्ना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उनकी यह फिल्में दर्शकों पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'हिम्मतवाला' में नजर आईं थी और वह अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म 'एंटरटेनमेंट' में दिखाई दी थीं.

वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो फिल्म 'सीटीमार' (Seetimaarr) की रिलीज होनी है. हालांकि कोरोना के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. इस फिल्म में तमन्ना के साथ साउथ इंडियन स्टार गोपीचंद नजर आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • तमन्ना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
  • तस्वीरों में तमन्ना ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है
  • तमन्ना की फिल्म 'सीटीमार' की रिलीज डेट पोस्टपोन हुई
Tamannaah Bhatia Instagram Tamannaah Bhatia Photos Tamannaah Bhatia Movie Tamannaah Bhatia Tamannaah Bhatia in South Film Tamannaah Bhatia Photoshoot Tamannaah Bhatia Bollywood
Advertisment