'कावाला' पर हुक स्टेप करती नजर आईं तमन्ना भाटिया, देखें वायरल वीडियो

 वीडियो में वह परफेक्ट एक्सप्रेशन के साथ डांस मूव्स बिखेरती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ बैकग्राउंड में दो अन्य डांसर्स भी थीं,

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया( Photo Credit : social media)

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेबसीरिज 'लस्ट स्टोरी 2' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कावाला गाने (Kaavaalaa Song) पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनके साथ दो और लड़कियां भी डांस कर रही है. तमन्ना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शनिवार को, तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपने वायरल गाने कावला पर हुक स्टेप करते हुए एक रील साझा की है.

Advertisment

 वीडियो में वह परफेक्ट एक्सप्रेशन के साथ डांस मूव्स बिखेरती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ बैकग्राउंड में दो अन्य डांसर्स भी थीं, उन्हें (Tamannaah Bhatia) हुक स्टेप करते हुए देखा जा सकता है और सभी को इस डांस में शामिल होने के लिए कहा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनके प्रदर्शन पर फिदा हो रहे हैं. उनका ये गाना अपकमिंग फिल्म 'जेलर' से है.

एक्शन थ्रिलर है जेलर

रील शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अगर आप अभी तक इसके आदी नहीं हैं, तो यहां #Kaavaalaa का हुकस्टेप है.'' 6 जुलाई को, जेलर का पहला सिंगल कावला सोशल मीडिया पर रिलीज़ हुआ और तुरंत हिट हो गया. एक बार फिर, तमन्ना ने अपने लुक, डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है. तमन्ना भाटिया साउथ की बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं. वह सचमुच किसी के भी साथ डांस कर सकती हैं और उसे मार डाल सकती है. स्टनर को यश की बड़ी हिट केजीएफ में जोके, स्विंग ज़रा, कोदथे और बैचलर बाबू जैसे गानों के लिए जाना जाता है. कावला गाना उनके 5TH डांस नंबर का उदाहरण है.

नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें रजनीकांत एक जेलर की भूमिका में हैं जो एक मिशन पर है. कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार फिल्म में मुख्य प्रतिद्वंद्वी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन और अन्य स्पोर्टिंग रोल में हैं.

Source : News Nation Bureau

tamannah bhatia news tamannah bhatia new video tamannah bhatia video tamannah bhatia dance tamannah viral photos tamannah bhatia interview Tamannah Bhatia
      
Advertisment