तख्त से लेकर कलंक तक बॉक्स ऑफिस पर साल 2019-20 में रिलीज होंगी ये पीरियड ड्रामा फिल्में

आइये एक नजर डालते है साल 2019-20 में पीरियड ड्रामा पर रिलीज होने वाली फिल्मों पर..

आइये एक नजर डालते है साल 2019-20 में पीरियड ड्रामा पर रिलीज होने वाली फिल्मों पर..

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
तख्त से लेकर कलंक तक बॉक्स ऑफिस पर साल 2019-20 में रिलीज होंगी ये पीरियड ड्रामा फिल्में

2019-20 में बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगी ये फिल्में

करण जौहर ने गुरुवार को पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' का ऐलान किय़ा था। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। इसी के साथ देखें तो साल 2019-20 में बॉक्स ऑफिस पर कई ऐतिहासिक गाथाओं की फिल्म एक-दूसरे से टक्कर लेती हुई दिखेंगी। अक्षय कुमार, कंगना रानौत, संजय दत्त, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे ही नहीं बल्कि करण जौहर से लेकर आशुतोष गोवरिकर जैसे नामी निर्देशक भी एक दूसरे के साथ टक्कर में उतरते दिखेंगे। आइये एक नजर डालते है साल  2019-20 में पीरियड ड्रामा पर रिलीज होने वाली फिल्मों पर.. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Varun Dhawan Alia Bhatt akshay-kumar karan-johar Manikarnika kesari Panipat Takht kalank period films in 2019-20
      
Advertisment