/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/08/tanna-96.jpg)
करिश्मा ने ब्राइडल एंट्री में दिखाई अदाएं( Photo Credit : @karishmaktanna Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ-न-कुछ शेयर करती रहती हैं. जिसके चलते सुर्खियों में आ जाती हैं. लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि उन्होंने वरुण बंगेरा संग शादी की है. दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच हाल ही में करिश्मा की एक वीडियो वायरल हो रही है. उनकी ये वीडियो लोगों को पसंद आना जाहिर है. जिसमें एक्ट्रेस शानदार तरीके से ब्राइडल एंट्री करती दिख रही हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जैसा कि आपको पता है कि वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ब्राइड्स करिश्मा के ब्राइडल एंट्री से आइडिया ले सकती हैं.
बता दें कि उनका ये वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. जिसमें करिश्मा अपने ब्राइडल ड्रेस में दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान बेबी पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की है. उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. करिश्मा एंट्री के समय सबसे पहले अपने दूल्हे यानी वरुण बंगेरा को फ्लाइंग किस देती हैं. एक्ट्रेस काफी खुश दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस डांस करना शुरू कर देती हैं. उनका ये वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने करिश्मा की इस वीडियो पर तरह-तरह के मजाकिया कमेंट्स किए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, 'आज नाच रही है, कल तुम्हें नचाएगी'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'शादी नहीं रील्स की शूटिंग लग रही है ये'. इसके अलावा कई लोगों ने फायर और हार्ट वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिए हैं.
वहीं, बात करें करिश्मा तन्ना के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस फिलहाल किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहीं हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस बीते कुछ सालों में कई फिल्मों में दिखी थी. जिनमें 'ग्रैंड मस्ती', 'गोलू और पप्पू', 'सूरज पे मंगल भारी' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी ये फिल्म काफी पसंद आई थी.