/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/25/15-2-555_122517073003.jpg)
तैमूर की फैन फॉलोइंग उनके स्टार मां-पापा से अभी से ही कम नहीं है। वह जहां भी जाते हैं कैमरा उन्हें कैद करने से नहीं चूकता। हाल ही में अपना बर्थ डे पटौदी पैलेस में मनाकर वापस लौटे तैमूर की एक नई तस्वीर सामने आई है।
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर हर साल कपूर खानदान पार्टी का आयोजन करता है, जिसमें फैमिली के सभी मेंबर्स पहुंचते हैं। सोमवार को उसी पार्टी में करीना कपूर और सैफ अली खान भी अपने नन्हें राजकुमार तैमूर के साथ पहुंचे थे।
हमेशा मां करीना या पापा सैफ की गोद में नजर आने वाले तैमूर इस बार उनकी उंगलियां पकड़े नन्हें कदमों से चलकर कपूर खानदान के परंपरागत फैमिली ब्रंच में शामिल हुए। इस वीडियो को देख कर लोगों के प्यार से भरे कॉमेंट आना बंद ही नहीं हो रहा है।
A post shared by Geeshia Auzeea Khan (@iamgeeshiakhan) on Dec 25, 2017 at 7:13am PST
इस क्रिसमस पार्टी में रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, अदार जैन, अरमान जैन भी शामिल हुए।
A post shared by Ranbir Kapoor Fanpage 🌷 (@ranbirkapoorfp) on Dec 25, 2017 at 6:08am PST
A post shared by Ranbir Kapoor❤ (@ranbirkapoorsfanclub) on Dec 25, 2017 at 8:00am PST
इस पार्टी में तैमूर पूरे कपूर खानदान की पार्टी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियों में परिवार के सदस्य उन्हें चश्मा पहना रहे है।
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on Dec 25, 2017 at 3:09am PST
Memorable Christmas eve ❤️ . . . #kareenakapoor #taimuralikhan #ranbirkapoor #kapoor
A post shared by Kareena kapoor khan 🔹 (@kareena_kapoor_khan_begum) on Dec 25, 2017 at 7:34am PST
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on Dec 25, 2017 at 5:20am PST