तैमूर की तस्वीर लेने पर भड़के सैफ, कहा- बस करो यार मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर बॉलीवुड के फोटोग्राफरों के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि वह जब और जहां कहीं नजर आ जाएं, उनके कैमरों की फ्लैश से नहीं बच सकते.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
तैमूर की तस्वीर लेने पर भड़के सैफ, कहा- बस करो यार मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा

एयरपोर्ट पर सैफ अली खान, तैमूर और करीना कपूर खान (फोटो:IANS)

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर बॉलीवुड के फोटोग्राफरों के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि वह जब और जहां कहीं नजर आ जाएं, उनके कैमरों की फ्लैश से नहीं बच सकते. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड पापाराजी की इस दीवानगी से सैफ इतना परेशान हो गए कि उनका गुस्सा भड़क उठा.

Advertisment

मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में सैफ और करीना के साथ नजर आते ही फोटोग्राफरों ने धड़ाधड़ उनकी तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं. फ्लैश लाइट चमकने पर सैफ ने भड़कते हुए कहा, 'बस करो यार, मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा.'

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुना से लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी यहां से ठोकेंगे ताल

तैमूर बेफिक्र होकर अपने पिता के कंधे पर बैठे थे और उन्होंने फोटोग्राफरों को देखकर हाथ हिलाया, जैसा कि वह हमेशा करते हैं.

पापाराजी ने जब दंपति को पोज देने को कहा, तो सैफ ने तुरंत कहा, 'आपको यूं ही लेना हो तो लो, ये पोज-वोज करना थोड़ा अजीब है.'

Source : News Nation Bureau

Taimur Ali Khan bollywood Saif Ali Khan photographers
      
Advertisment