अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर बॉलीवुड के फोटोग्राफरों के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि वह जब और जहां कहीं नजर आ जाएं, उनके कैमरों की फ्लैश से नहीं बच सकते. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड पापाराजी की इस दीवानगी से सैफ इतना परेशान हो गए कि उनका गुस्सा भड़क उठा.
मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में सैफ और करीना के साथ नजर आते ही फोटोग्राफरों ने धड़ाधड़ उनकी तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं. फ्लैश लाइट चमकने पर सैफ ने भड़कते हुए कहा, 'बस करो यार, मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा.'
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुना से लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी यहां से ठोकेंगे ताल
तैमूर बेफिक्र होकर अपने पिता के कंधे पर बैठे थे और उन्होंने फोटोग्राफरों को देखकर हाथ हिलाया, जैसा कि वह हमेशा करते हैं.
पापाराजी ने जब दंपति को पोज देने को कहा, तो सैफ ने तुरंत कहा, 'आपको यूं ही लेना हो तो लो, ये पोज-वोज करना थोड़ा अजीब है.'
Source : News Nation Bureau