Advertisment

PHOTOS: करीना कपूर से सेट पर मिलने पहुंचे तैमूर, करिश्मा के बच्चे भी आए नजर

करीना-करिश्मा और बच्चों के अलावा उनकी मां बबीता कपूर भी स्टूडियो के बाहर दिखीं। सभी ने एक साथ पोज भी दिया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
PHOTOS: करीना कपूर से सेट पर मिलने पहुंचे तैमूर, करिश्मा के बच्चे भी आए नजर

करीना कपूर, तैमूर, करिश्मा और उनके बच्चे (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

वैसे तो करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान जब भी कैमरे के सामने आते हैं, उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। लेकिन इस बार नन्हे नवाब ने अपनी मॉम करीना को ही सरप्राइज दे दिया।

दरअसल करीना ने बहन करिश्मा कपूर के साथ किसी ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया। शूटिंग के दौरान ही तैमूर सेट पर उनसे मिलने पहुंच गए। करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

ये भी पढ़ें: VIDEO: बॉलीवुड सिंगर की भांजी को रोता देखकर विराट कोहली ने दी ये सलाह

 

Awesome day shooting with the sis 🙌🏼💜#somethingspecial#comingsoon🔛🔜#brandshoot

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Aug 21, 2017 at 8:59am PDT

यह तस्वीर ड्रेसिंग रूम में ली गई है, जिसमें तैमूर करीना की गोद में बैठे हैं। वह बेहद प्यारे और मासूम लग रहे हैं। वहीं साथ में करिश्मा के भी बच्चे सेट पर पहुंचे थे।

करीना-करिश्मा और बच्चों के अलावा उनकी मां बबीता कपूर भी स्टूडियो के बाहर दिखीं। सभी ने एक साथ पोज भी दिया। करिश्मा के बेटे कियान और बेटी समायरा अपनी मॉम से मिलकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

ये भी पढ़ें: घर-घर में विराजेंगे 'गणेश',क्यों कहते है उन्हें 'गजानन'

 

Fun day at work 💕#sistersforever👭#loveyou

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Aug 21, 2017 at 9:02am PDT

Source : News Nation Bureau

taimur ali Kareena Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment