खेल के मैदान में उतरे छोटे पटौदी, फुटबॅाल खेलते नजर आए तैमूर अली खान

वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना-सैफ के लाडले कैसे फुटबॅाल पर किक मारते नजर आ रहे है। फुटबॅाल खेलते हुए तैमूर काफी क्यूट लग रहे है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
खेल के मैदान में उतरे छोटे पटौदी, फुटबॅाल खेलते नजर आए तैमूर अली खान

तैमूर अली खान (फोटो-इंस्टाग्राम)

पटौदी खानदान के नवाबजादे तैमूर अली खान एक बार फिर चर्चा में आ गए है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फुटबॅाल खेलते हुए नजर आ रहे। तैमूर का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके हेयर स्टाइल से लेकर कपड़ों तक, सब कुछ लोगों को पसंद है। वह बेहद पॉपुलर स्टार किड हैं, जबकि उनकी उम्र महज 1 साल से ऊपर है। तैमूर अली खान सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स माने जाते है।

Advertisment
View this post on Instagram

This is so cute ❤️ ❤️ ❤️ #taimuralikhan playing today with dad #saifalikhan 😍 @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना-सैफ के लाडले कैसे फुटबॅाल पर किक मारते नजर आ रहे है। फुटबॅाल खेलते हुए तैमूर काफी क्यूट लग रहे है।

वहीं दूसरे वीडियो में तैमूर पापा सैफ के साथ काफी शांत बैठे हुए दिख रहे है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो वहां बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ियों का मैच गौर से देख रहे है। 

और पढ़ें: प्रिया प्रकाश वारियर ने इंटरनेट पर फिर मचाई सनसनी, नया फोटोशूट हुआ वायरल

वहीं, 15 अगस्त पर तैमूर का आजादी का जश्न मनाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह झंडा फहरा रहे थे।

Source : News Nation Bureau

Taimur Ali Khan Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Taimur Ali Khan New Video
      
Advertisment