Advertisment

सैफ-करीना सेल्फी लेने में बिजी तो अकेले ऐसे एंज्वॉय कर रहे हैं तैमूर अली खान

फिलहाल सैफ अली खान की जल्द ही 'शेफ' मूवी में नजर आएंगे। यह फिल्म सिंतबर में रिलीज होगी। वहीं करीना कपूर 'वीरे दि वेडिंग' की शूटिंग में सितंबर से बिजी होने वाली हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सैफ-करीना सेल्फी लेने में बिजी तो अकेले ऐसे एंज्वॉय कर रहे हैं तैमूर अली खान

सैफ और करीना के साथ तैमूर (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान स्टार किड हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आती हैं, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। तैमूर इन दिनों अपने मम्मी-डैडी के साथ स्विट्जरलैंड की सैर कर रहे हैं। उनकी कुछ तस्वीरें नेट पर खलबली मचा रही हैं।

तैमूर कभी अपने पापा की गोद में नजर आते हैं तो कभी करीना के साथ मुस्कुरा रहे होते हैं। इस बार तैमूर मॉम-डैड के साथ नहीं है, बल्कि अकेले ही स्ट्रॉलर पर एंज्वॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक के लिए नहीं बल्कि इसलिए बनाई बॉडी

 

Baby's Day out 💟

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on Aug 7, 2017 at 5:27pm PDT

वहीं दूसरी तरफ सैफ और करीना अपने फैंस के साथ सेल्फी लेने में बिजी हैं। सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्हें पता है कि लोग तैमूर से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।

ये भी पढ़ें: शाहरुख की 'जब हैरी मेट सेजल' की कमाई 50 करोड़ रुपये के पार

फिलहाल सैफ अली खान की जल्द ही 'शेफ' मूवी में नजर आएंगे। यह फिल्म सिंतबर में रिलीज होगी। वहीं करीना कपूर 'वीरे दि वेडिंग' की शूटिंग में सितंबर से बिजी होने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: #Trailerout: क्या आपने देखा अल्हड़ सी 'सिमरन' का ये अंदाज

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Taimur Ali Khan Saif Ali Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment