तैमूर अली खान विवाद पर गुस्साई मॉम करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर के साहबजादे तैमूर अली खान अपने जन्म के बाद से ही मीडिया में छाए हुए हैं। हालांकि, तैमूर के नाम को लेकर बार-बार गहराते विवाद पर सैफीना को सामने आकर सफाई देनी पड़ती रही है।
इस बार भी मॉम करीना कपूर ने अपने क्यूट बेबी के नाम पर उठने वाले सवालों पर कड़ा जवाब दिया है। हाल ही दिए अपने एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, 'हमने अपने बेटे तैमूर का नाम क्या रखा, इस देश में हर कोई इतिहासकार, फिलॉसफर और वैज्ञानिक बन गया है।'
करीना ने आगे कहा, 'मैं और मेरे पति सोशल मीडिया पर नहीं हैं इसलिए हमारी भवनाओं के बारे में हर घंटे बात करना और मेरे या मेरे बच्चे के बारे में सभी स्टोरी लिखने की आजादी का फायदा उठाते हैं।'
ये भी पढ़ें: विद्या बालन की फिल्म 'बेगम-जान' का नया गाना ‘ओ रे कहारो’ सुनने के बाद आप भी हो जाएंगे इमोशनल
इसके साथ ही करीना ने कहा कि फिटनेस और वजन घटाने की स्टोरी के बारे में पढ़ना काफी अजीब था। एक कपल के तौर पर हम अपनी जिंदगी की ज्यादातर चीजें शेयर नहीं करते हैं। मैंने अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एंज्यॉय किया और अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना चाहती हूं।
मैं किस तरह की मां हूं वो समय के साथ सभी को पता चल जाएगा। मैं अपनी छत से चिल्लाकर अपने मदरहुड के अनुभव को नहीं बताउंगी और ना ये कहूंगी कि मैं तैमूर से कितना प्यार करती हूं।
ये भी पढ़ें: IPL 2017: ऋषि कपूर ने कहा- आईपीएल में पाकिस्तान को खिलाने पर भी हो विचार
खैर, इंटरव्यू में जिन बातों का करीना कपूर ने उल्लेख किया है उसे पढ़ने के बाद हर कोई यही कहेगा कि करीना तैमूर के नाम को लेकर उठने वाले विवाद से काफी परेशान हैं। साथ ही वह नहीं चाहती हैं ​कोई भी उनके पति और बेटे के बारें में किसी भी तरह का विवादित बयान दें।
ये भी पढ़ें: IPL 2017: दिल्ली, मुंबई समेत 8 अलग शहरों में होगें उद्घाटन समारोह, क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार का आगाज़
Source : News Nation Bureau